वर्तमान में सरकारी-गैर सरकारी कार्य, बैंक, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, वाहन की खरीद-बिक्री समेत विभिन्न कार्यों के लिए आधार कार्ड जरूरी है. कभी कार्ड में में सुधार, तो अपडेट कराने या नया आधार बनाने को ले आम लोग गांडेय प्रखंड कार्यालय आते हैं. लेकिन, पिछले डेढ़ महीने से ब्लॉक परिसर में संचालित आधार सेवा केंद्र के बंद हैं. केंद्र बंद रहने से ग्रामीण परेशान होकर वापस लौट रहे हैं. ग्रामीण अमरदीप लकड़ा, राजेंद्र दास, नाजीर हुसैन आदि ने बताया कि आधार कार्ड में सुधार व अपडेट नहीं होने से कई काम नहीं हो रहे हैं. लोगों को जिला मुख्यालय जाकर आधार कार्ड का काम करवाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बीडीओ से आधार सेवा केंद्र खुलवाने की मांग की है.
नये केंद्र के लिए भेजा गया है प्रस्ताव : बीडीओ
बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि ब्लॉक में संचालित आधार सेवा केंद्र के संचालक के आईडी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. विभागीय निर्देश पर नये के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. विभागीय प्रक्रिया के बाद सेंटर चालू होगा.जिला मुख्यालय में संचालित है एक दर्जन सेंटर
आधार सेंटर के जिला कॉर्डिनेटर अमित कुमार ने बताया कि गांडेय केंद्र के संचालक को ब्लैक डिस्टेड कर दिया गया है. नये के लिए प्रस्ताव आया है. वर्तमान में यूआइडी पोर्टल बंद है. पोर्टल खुलने के बाद एग्जाम की प्रक्रिया के बाद आइडी चालू होगो. कहा कि वर्तमान में जिला मुख्यालय में पोस्टऑफिस, सदर ब्लॉक, विभिन्न बैंक समेत एक दर्जन केंद्रों पर आधार सेंटर संचालित है. यहां ग्रामीण अपना आधार कार्ड से संबंधित काम करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है