डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता ने सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय, मानवाधिकार से संबंधित बैठक की. बैठक में सभी विभागों से संबंधित लंबित वादों की विस्तृत समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. समीक्षा के क्रम में विभागवार समीक्षा की गयी. अपर समाहर्ता ने लंबित वादों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वे मामलों का समय पर निष्पादन कराने हेतु शपथ पत्र दायर करके त्वरित रूप से कार्रवाई करें. न्यायालय के लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने गंभीर और जटिल मामलों को अविलंब संज्ञान में देने की बात कही, ताकि त्वरित तरीके से उसका हल निकाला जा सके. मौके पर खोरीमहुआ व बगोदर के एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, जिला उप रजिस्ट्रार, सभी सीओ, खनन इंस्पेक्टर, सामान्य शाखा, विधि शाखा के प्रधान सहायक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है