जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव की फरहत परवीन (25) ने थाना में एक आवेदन देकर अपने पति मो सद्दाम समेत सास ससुर व अन्य के विरुद्ध मारपीट व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि मेरे पति नशे के आदी हैं और नशे की हालत में आये दिन दहेज की मांग करते हुए मेरे साथ मारपीट करते हैं. बताया कि कई बार घरेलू स्तर पर पंचायत कर मामले का सुलह करने का प्रयास भी किया गया मगर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को भी मेरे पति ने मारपीट कर मुझे घर से बाहर कर दिया है. आवेदन के आधार पर जमुआ पुलिस ने कांड संख्या 124 /25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शादी का झांसा देकर यौण शोषण करने का आरोपी गया जेल
बिरनी थाना कांड संख्या 166/025 के प्राथमिकी अभियुक्त बंगराकला पंचायत के मनिहारी गांव के ब्रह्मा पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि युवक पर दो बच्चे की मां को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व पैसा ठगी करने का आरोप था. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है