गावां. गावां थाना क्षेत्र के चेरवा निवासी जयराम प्रसाद यादव पिता भरत यादव ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर गावां थाना में आवेदन दिया है. कहा गया उनकी पत्नी बेबी देवी वर्तमान में सेरुआ की पंसस हैं. पिछले दिनों वह सेरुआ निवासी सदानंद यादव व सन्नी यादव द्वारा बुलायी गयी पंचायत में भाग लिया था. इसमें सदानंद यादव की पुत्री व दामाद के बीच पंचायत होनी थी. इसमें हुए फैसले से संदानद व उसका परिवार नाराज था. शनिवार को वह अपने भाई महेश यादव के साथ गावां बाजार जा रहे थे. इसी दौरान सदानंद व सन्नी समेत कुछ ने सेरुआ मोड़ के पास रोका और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. सन्नी ने कुल्हाड़ी मारकर महेश का सिर फोड़ दिया. इससे वह बेहोश होकर गिर गये. सदानंद ने उनके गले से सोने की चेन व पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिया.
वहीं, दूसरे पक्ष के सदानंद यादव का कहना है कि वह सेरुआ सिमर बाबा मोड़ के पास होटल में अकेले बैठा था. इसी बीच पुरानी बातों को लेकर जयराम यादव, महेश यादव, तरुण यादव, संजीत यादव, सोनू यादव, श्रीराम यादव, चांदी यादव समेत कई लोग वाहन से वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. उसका पुत्र सन्नी छुड़ाने आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इस बीच उक्त लोगों ने मोबाइल व पांच हजार रुपये भी छीन लिए. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
जमीन विवाद में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है