Giridih News : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा में न्यायालय में मुकदमा चलने के बाद भी जबरन एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. सड़क किनारे एक जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष जमीन में अपना अपना दावा कर रहे हैं. विगत कुछ माह पूर्व निषेधाज्ञा भी लगायी गयी है. मामला सिविल कोर्ट में लंबित है. कुछ लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई भी हुई है, लेकिन आये दिन उक्त विवादित भूखंड पर दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं. पीड़ित पक्ष के प्रदीप तिवारी ने जमीन से संबंधित सभी कागजात हमलोगों के पास है. इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग जमीन घेर रहे हैं. शुक्रवार की तड़के सुबह एक पक्ष के लोगों ने जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने थाना व अंचल में जाकर कार्य बंद करवाने की मांग की. दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि काम बंद करवाने को लेकर कई अधिकारियों से फरियाद लगायी. प्रदीप ने पुलिस जन शिकायत केंद्र डुमरी में भी आवेदन दिया है. कहा कि हमलोगों ने जमीन के सभी कागजात संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया है. जबरन काम शुरू करने की जानकारी थाना व सीओ को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है