आतिक्रमणकारियों को दिया गय था तीन दिन का समय, अब कार्रवाई में आये खर्च की भी करेंगे भरपाई
बेंगाबाद की गेनरो पंचायत के साठीबाद गांव में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाये जाने की शिकायत पर अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने इसकी मापी करायी. अतिक्रमण की पुष्टि होने पर अतिक्रमण कारियों को तीन बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाये जने पर सोमवार को संबंधित राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन चौधरी दल बल के साथ साठीबाद गांव पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाया. इस दौरान अतिक्रमण किये गये कुछ घरों को भी जेसीबी से तोडा गया. वहीं अतिक्रमण कारियों को पुनः नोटिस देते हुए अतिक्रमण हटाने में आये खर्च को जमा करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि करमजोरा मोड से गेनरो को जोड़ने वाली पीडब्लूडी सडक को साठीबाद गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया था. सडक किनारे घर बना लेने से नाली निर्माण में कठिनाई हो रही थी. गांव में कुछ दूर तक नाली बना हुआ था. इसमें बरसात व घरों का पानी गांव से बाहर जाने के बजाय कुछ ग्रामीणों के घरों में घुस जा रहा था. परेशान ग्रामीणों व संवेदक के कर्मियों ने इसकी शिकायत अंचल अधिकारी से करते हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी ताकि नाली का निर्माण पूर्ण कराया जा सके. आवेदन के आधार पर अंचल अधिकारी ने अमीन से उक्त स्थल पर मापी करायी. मापी के दौरान अतिक्रमण का मामला सामने आने के बाद अंचल अधिकारी हरकत में आ गयी और नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इधर सीओ ने कहा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है ताकि सड़क किनारे नाली का निर्माण कार्य संपन्न कराया जा सके. इधर अतिक्रमण से घर टूटने वाले लोगो ने गांव में पुनः मापी कर अन्य अतिक्रमण कारियों के घरों को भी तोडने का अनुरोध सीओ से किया है.सीओ ने कहा मापी में जो भी अतिक्रमण में आयेगा उसे तोडा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है