आदर्श कॉलेज राजधनवार इग्नू सेंटर में जुलाई 2025 सत्र के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. इसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है. इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ विमल कुमार मिश्र ने दी. बताया कि इस सेंटर का कोड 87020 है. सेंटर में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी समेत अन्य सभी विषयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. इग्नू सेंटर खुलने से राजधनवार के अलावा जमुआ, गावां, तिसरी, सरिया, बिरनी, बगोदर तथा कोडरमा जिले के मरकच्चो, जयनगर व डोमचांच प्रखंड के ग्रामीण बच्चों को लाभ हो रहा है. समन्वयक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विभिन्न कोर्सों में 15 जुलाई तक अपना नामांकन करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है