22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: गिरिडीह के आकाश व नयन बने राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो कोच

Giridih News: गिरिडीह के दो ताइक्वांडो खिलाड़ी आकाश स्वर्णकार और नयन भट्टाचार्य राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच कोच का दर्जा हासिल किया है. सात से 10 मई तक धनबाद स्थित गुरुनानक कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच प्रशिक्षण शिविर में दोनों ने भाग लिया और सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय कोच बनने का गौरव हासिल किया.

शिविर का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया था. इसमें देशभर से चयनित 200 कोचों ने भाग लिया. कोचिंग देने के लिए ईरान से अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच अब्बास शेखी आमंत्रित थे. गिरिडीह से आकाश और उनके शिष्य नयन भट्टाचार्य ने शिविर में सक्रिय भागीदारी दिखाई और प्रशिक्षण के सभी मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया. समापन समारोह में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा एवं कोच अब्बास शेखी ने दोनों को प्रमाणपत्र दिया.

जिला ताइक्वांडो संघ ने जतायी खुशी

जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि आकाश और नयन की यह सफलता जिले के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि दोनों कोच अब ताइक्वांडो की नवीनतम अंतरराष्ट्रीय तकनीकों से लैस होकर लौटे हैं, जिससे जिले के खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा और उनकी प्रतिभा में और निखार आयेगा. दोनों को इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय शाहबादी, अध्यक्ष समीर शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार, सह-सचिव रोहित राय समेत संघ के मनोहर बर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, राजकुमार साव समेत जिले के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel