23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पालगंज मोड़ से खेताडाबर सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप

Giridih News: पालगंज मोड़ से खेताडाबर तक हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लग रहा है. आरोप है कि सड़क निर्माण में जो पिच का काम किया जा रहा है, वह ठीक नही है. उसमें अलकतरा कम दिया जा रहा है. साथ ही सड़क की मोटाई भी कम दी जा रही है. जहां जहां विरोध किया जाता है, वहां वहां सुधार किया जाता है.

बताया गया कि खेताडाबर की तरफ से काम शुरू किया गया था. उधर से ही काम करते हुए पालगंज की ओर आ रहा है. जब पालगंज दुर्गा मंदिर के पास काम होने लगा तो यहां के लोगों की नजर पड़ी. तब पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा सहित गांव के भोला साव, पंचम सिंह, अजय साहू, पप्पू कुमार, आनंद कुमार, विशाल कुमार, रक्षित कुमार आदि लोग वहां गए और सड़क निर्माण कार्य को कुछ देर के लिए रोक दिया. फिर काम करा रहे कर्मियों ने कहा कि जहां काम खराब हुआ है, वहां दोबारा काम किया जाएगा. उसके बाद लोग माने.

विरोध के बाद ठीक से शुरू हुआ काम

सड़क की खुदाई कर जांच की गयी. हालांकि विरोध के बाद फिलहाल पालगंज में काम ठीक से कराया जाने लगा है. विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि जब शिलान्यास हुआ था, तब बोला गया था कि सड़क का निर्माण बहुत मजबूती से होगा. सड़क के दोनों किनारों पर गार्डवाल होगा. पीसीसी की ढलाई भी मोटी होगी, पर यह काम जैसे तैसे किया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी ने कहा कि निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel