Giridih News: गावां थाना क्षेत्र के सतगावां कोडरमा पथ पर खेरड़ा मोड़ के पास मुख्यमंत्री ग्रामीण वाहन के चालक, कंडक्टर व पैसेंजर के साथ मारपीट कर छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. मामले को ले वाहन का कंडक्टर सतगावां के बदाल निवासी चंद्रिका यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने कि मांग की है. बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी बासोडीह से चलकर जैसे ही खेरड़ा चौक के पास पहुंची. वहां पहले से घात लगाये बैठे करीब 20 से 25 लोगों ने गाड़ी को रोक दिया व जबरन बस पर चढ़ गए. बस में बैठे पैसेंजर को जबरन बस से नीचे उतार दिया व बस ड्राइवर रंजन कुमार को जबरन बस से खींच कर नीचे उतारा व बेरहमी से मारपीट की उक्त लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर एक पैसेंजर आशीष कुमार का माथा फाड़ दिया. इसके अलावा बस के कंडक्टर चंद्रिका यादव के साथ भी छड़ से मारपीट किया उक्त लोगो ने पैसेंजर आशीष कुमार के गले से सोने का चैन ड्राइवर के गले से सोने का ताबीज समेत कंडक्टर से 50 हजार रुपये छीन लिए.
आवेदन मिला है, मामले की हो रही है जांच :
गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट व छिनतई मामले को लेकर आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है