Giridih News : गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिमी निवासी स्थित चटनियांदह निवासी 25 वर्षीय शबाना बेगम ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति पर दहेज प्रताड़ना व तलाक देने का भी आरोप लगायी है. महिला का आरोप है कि वर्ष 2017 में गावां निवासी अकबर अली पिता जमालुद्दीन से शादी हुई थी. शादी के समय मेरे पिता ने उपहार स्वरूप डेढ़ लाख नकद, जेवरात समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान दिया था. शादी के बाद मुझे दो पुत्र भी हुए. शादी के तीन वर्ष बाद पति अकबर अली दहेज को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. भोजन देना बंद कर दिया. उस पर पिता की सारी संपत्ति उसके (पति के) नाम करने का दबाव दिया जा रहा था. मारपीट व धमकी भी दी जाती थी. इस मांग को ठुकराने के बाद पति तलाक दे दिया. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवेदिका के पति अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है