Giridih News : गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड की परसाटांड़ पंचायत के पतालडीह गांव में पैक्स के गोदाम निर्माण कार्य में संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पूर्व पंसस रउफ अंसारी, ग्रामीण प्रेम कुमार पंडित, दिलीप पंडित, अशोक पंडित, सरफराज अंसारी, सुखदेव सिंह, सुखदेव पंडित आदि ने बताया कि गोदाम निर्माण में घटिया किस्म का मेटेरियल प्रयोग में लाया गया है. ढलाई के लिए छड़ बांधे जाने के बाद एक माह से कार्य बंद है. बरसात में छड़ को खुला छोड़ने से जंग लगकर वह खराब हो रहा है. जंग लगे छड़ पर ढलाई से छत की आयु घट जायेगी. ग्रामीणों ने ढलाई के पूर्व जंग लगे छड़ को हटाकर नया छड़ लगवाने की मांग की है. कहा कि जंग लगे छड़ में ढलाई की गयी तो आंदोलन किया जायेगा. परसाटांड़ पंचायत के मुखिया अजीम अंसारी ने कहा कि संवेदक के द्वारा घटिया किस्म का मेटेरियल प्रयोग किये जाने व छड़ को बांधकर छोड़ देने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. इसके बाद भी कार्य में सुधार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि निर्माण कार्य में उच्च क्वालिटी का मेटेरियल प्रयोग कर जंग लगे छड़ को हटाया जाये, नहीं तो वरीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है