जमुआ-देवघर बाइपास रोड पर काजीमगहा मोड़ के पास रिंग से लदे एक मिनी ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23एफ 8898 ने पिछले पांच जून से सड़क किनारे खड़े खाली ट्रक संख्या जेएच 05डीएफ 3001 को बुधवार की देर रात पीछे से धक्का मार दिया. चालक गुरुवार को ट्रक को बनवाकर उसे ले जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान बुधवार की रात मिनी ट्रक ने धक्का मार दिया. इसमें मिनी ट्रक का खलासी मामूली रूप से घायल हो गया. वहीं, ट्रक चालक को इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया. घटना की सूचना जमुआ पुलिस को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है