डुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशनाटुंडा के समीप धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रोशनाटुंडा निवासी शनिचर पंडित (60) के रूप में हुई. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. पोस्टमार्टम नहीं कराने के आग्रह पर पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि शनिचर घटनास्थल के आसपास मवेशी चराने के दौरान रेल लाइन पार कर रहा था. इस दौरान वह अप लाइन से गुजर रही पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन चालक ने दुर्घटना की सूचना पारसनाथ स्टेशन के कर्मियों को दी. कर्मियों ने निमियाघाट थाना को सूचित किया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है