देवरी प्रखंड के चतरो हटिया मोड़ स्थित भगवती मंदिर में शनिवार को वार्षिक पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई. इसके पूर्व शुक्रवार की रात में भगवती मंदिर में भक्ति जागरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय गायक रामरतन तिवारी व रघुनंदन प्रसाद सिंह के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया. भजनों श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है