ठेला सहित अन्य सामाग्रियों को किया गया जब्त
पुलिस व नगर निगम ने शुक्रवार की शाम को संयुक्त रूप से बड़ा चौक से लेकर गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व डीएसपी टू कौशर अली व नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक कर रहे थे. टीम के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर भी थे. अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाये गये ठेला सहित अन्य सामग्री को जब्त किया गया. सभी सामग्री को निगम कार्यालय लाया गया. अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखा गया. अभियान को देखकर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले कई लोग इधर-उधर भागने लगे. अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी. डीएसपी कौशर अली ने बताया कि आज बड़ा चौक से लेकर गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. इस दौरान सामग्री जब्त की गयी. कुछ लोगों का चालान भी काटा गया है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. वहीं, नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि बड़ा चौक से गांधी चौक तक जाम की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही थी. लोगों को आवागमन में किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि अभियान लगातार चलेगा. मौके पर दंडाधिकारी विनोद कुमार, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, अर्बन प्लानर मंजूर आलम सहित पुलिस जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है