बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के माहुरी के प्रवासी मजदूर अजय कुमार महतो की मौत आठ जनवरी को मुंबई में पोकलेन दुर्घटना से हो गयी थी. मृतक के परिजन को झारखंड सरकार से तत्काल राहत के लिए 50 हजार की सहायता राशि दिलायी गयी थी. वहीं पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक लाख रुपए दिलाने का आश्वास्त किया गया था. रिपोर्ट आने के बाद तुरंत झारखंड सरकार के श्रम विभाग गिरिडीह के द्वारा एक लाख रुपए कि सहायता राशि दिलाने के लिए स्वीकृत हो गयी है. अगले सप्ताह मृतक के पत्नी रेखा देवी के बैंक अकाउंट में राशि भेज दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है