301 युवतियां और महिलाएं कलश लेकर मुख्य मार्ग से लोकाय और नयनपुर गांव का भ्रमण करते हुए घाघरा नदी पहुंची. पुजारियों ने मां गंगा की पूजा के बाद कलश भरवाया. यात्री लोकाय पंचायत भवन होते हुए भगवती मंदिर के पास पहुंचे. भ्रमण के क्रम में शिव मंदिर, बजरंगबली मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजा की गयी. यज्ञस्थल पहुंचने पर महिलाओं व युवतियों ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. पुजारियों ने पूजा कर कलश स्थापित करवाया. कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
सुरक्षा को लेकर जवान रहे तैनात
सुरक्षा को ले लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी जवानों के साथ चल रहे थे. कलश यात्रा में शामिल भक्तों ने मां दुर्गा, बजरंगबली, जय श्रीराम समेत अन्य जयकारे लगाये. इससे पूरे क्षेत्र भक्तिमय हो गया. आचार्य ने बताया कि यज्ञ के पहले दिन पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, श्रीमद्भागवत पाठ गया. रात में बनारस से आये आचार्य प्रवचन देंगे. दूसरे दिन शुक्रवार को चंडीपाठ, ग्राम भ्रमण न प्रवचन होगा. एक जून को हवन व पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है