अस्मिता योगासन खेलो इंडियन वूमेंस सिटी लीग का आयोजन 27 जुलाई को किया जायेगा. इसकी जानकारी गिरिडीह जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बुधवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. कहा कि आयोजन गिरिडीह जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ करेगा. कहा कि महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पूरे देश में ऐसा आयोजन कर रही है. राज्य में खेल का आयोजन करने का अवसर योगासन भारत और झारखंड योगासन स्पोर्ट्स संघ गिरिडीह को दिया गया है. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 300 महिला योग खिलाड़ी भाग लेंगी. संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में ही होगी. यह निःशुल्क है. अंडर 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग में होगी. चयनित खिलाड़ियों को जोनल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां सरकार से कैश अवार्ड दिया जाता है. उन्होंने जिले की योग महिला खिलाड़ियों से इसमें भाग लेने की अपील की. प्रेस वार्ता में दयानंद जायसवाल, सोनी कुमारी, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, रंधीर गुप्ता, अनिल सिंह, उत्कर्ष गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है