Giridih News : गावां थाना क्षेत्र के तिलैया जंगल में आग बुझाने के लिए गये वनकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार व मारपीट किया. वनकर्मी आलोक मोहन पांडेय के बयान पर गावां थाना में मनोज हेंब्रम, रामदेव हेंब्रम व मनोज सोरेन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि जंगल में आग लगने की सूचना पर जब वनकर्मी स्थल पर पहुंचे और लोगों को जागरूक करने लगे, तब उक्त लोगों गाली गलौज व मारपीट की. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि कांड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है.
सड़क हादसे में किशोर घायल, धनबाद रेफर
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी सूरज कुमार दास (15) का पैर एक सड़क हादसे में टूट गया. दुर्घटना के बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. सूरज शुक्रवार को बाजार से टोटो से घर लौट रहा था. इसी दौरान सिहोडीह में टोटो पलट गया. घटना के बाद सूरज को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है