गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में जिला खेल कार्यालय गिरिडीह द्वारा निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति रहे. कार्यक्रम के पहले दिन आज तीन प्रमुख गतिविधियां आयोजित की गयी. इस दौरान योग सत्र, चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. इन सभी में से योग सत्र विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा. प्रशिक्षक संतोष ने प्रतिभागियों को नशामुक्त जीवनशैली, मानसिक संतुलन व स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास का महत्व बताया गया. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि नशे से मुक्त समाज के निर्माण में हम सबकी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. योग एक ऐसा माध्यम है जो उन्हें आत्मानुशासन, मानसिक शांति और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है