पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी के कटकोको गांव गए. वहां पर उन्होंने पिछले दिनों वज्रपात से हुई मौत पर मृतक रमेश टुडू के पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और हर मौके पर मदद करने का भरोसा दिलाया. बता दें कि 18 जुलाई को गांव में हो रही पंचायत के दौरान वज्रपात हो गया था. इससे कटकोको गांव के 38 वर्षीय रमेश टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद रमेश टुडू को खाट पर टांगकर अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में इसी गांव के तीन लोग और एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर बाबूलाल मरांडी कटकोको गांव गए और मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए मदद में कुछ राशि दी और भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिया. इसके बाद उन्होंने वज्रपात से घायल हुए पूरन बेसरा, राकेश सोरेन और विजय टुडू से भेंटकर उनलोगों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उन्होंने इस गांव के अन्य महिला व पुरुषों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा. ग्रामीणों ने मरांडी को अपनी और अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि कटकोको गांव तक सड़क नहीं आती है, जिस कारण सालोंभर यहां के लोगों को भारी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं रहने के कारण किसी के बीमार पड़ने पर उसे खाट पर टांगकर तिसरी-गावां मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है. इसके बाद गाड़ी से अस्पताल ले जाया जाता है. कई बार खाट से टांगकर ले जाने के क्रम ही मरीजों व घायल व्यक्तियों की मौत हो गयी. इसे मरांडी ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उक्त गांव में सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है