बगोदर इलाके में बढ़ती चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस ने मंगलवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव जीटी रोड पर देर रात कई बाइक की चेकिंग की. बाइक की डिक्की की भी जांच की गयी. चारपहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की गयी. अलसुबह तीन बजे बाइक से घूम रहे युवकों को रोककर फटकार लगाते हुए शारीरिक दंड भी दिया. बता दें कि पिछले तीन दिनों में संतुरपी, दोंदलो, डोरियो के सात घरों में नगदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है