प्रभात इंपैक्ट
मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में खानापूर्ति से संबंधित खबर प्रकाशन के बाद विभाग गंभीर हो गया है. मामले को ले जिला आपूर्ति शाखा के पत्र के आलोक में सभी बीडीओ को केंद्र का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. इधर, डीएसओ के पत्र के आलोक में बीडीओ निसात अंजुम व एमओ नीलेश कुमार ने गांडेय में संचालित केंद्र की जांच की. बीडीओ बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जब केंद्र पहुंचीं, तो भात (चावल) की देगची खाली थी. पूछने पर संचालिका ने बताया कि आज सात किलो चावल पका था, जो खत्म हो गया है. भोजन करनेवाले लाभुकों का रजिस्टर मांगने पर उन्हें नाम और अंगूठे का निशान लगा दो रजिस्टर थमा दिया गया. रजिस्टर में ना तो तिथि अंकित थी और ना ही कोई अन्य जानकारी. बीडीओ आधे घंटे तक केंद्र में रही, लेकिन एक भी लाभुक खाना खाने नहीं पहुंचा. हालांकि, संचालिका ने कहा कि कुछ लोग खाना खाकर और कुछ पार्सल लेकर गये हैं. बीडीओ ने कहा कि केंद्र की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.डीएसओ ने महिला जागरण स्वयं सहायता समूह से मांगा स्पष्टीकरण
20 जुलाई को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद डीएसओ गुलाम समदानी ने महिला जागरण स्वयं सहायता समूह से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ स्पष्टीकरण का जवाब देना सुनिश्चित करें. साथ ही दैनिक खाना खानेवाले लाभुकों का रजिस्टर भी लायें, अन्यथा केंद्र को निलंबित करते हुए आवंटन स्थगित करने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है