आम तोड़ने के विवाद में बुधवार को घोड़थंभा ओपी के डोरंडा में मारपीट हो गयी. इसमें आम पेड़ के मालिक सदानंद चौधरी को मारपीट कर लोगों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. सदानंद चौधरी ने ओपी में आवेदन देकर बताया कि उसकी निजी जमीन पर आम का पेड़ है. इसमें काफी फल लगे हैं. कहा कि शाम को स्थानीय निवासी वृंदा राम, मनीष राम, जागो राम समेत लगभग 20 लोग कैंपस में घुस गये और कच्चा आम तोड़ने लगे. उनकी पत्नी ने मना किया, तो उक्त लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया. पत्नी को बचाने गये, तो उन्हें मारकर घायल कर दिया. जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है