Giridih News : बिरनी प्रखंड के चानो में मंगलवार को घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पिटाई लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इससे महिला बुरी तरह से घायल है. घटना की सूचना मिलने पर प्रमुख रामू बैठा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुलाकर अपनी देखरेख में उसका इलाज करवा रहे हैं. घायल टुन्नी देवी ने प्रमुख को बताया कि घरेलू विवाद में पति मिथिलेश रजक ने लाठी से उसके पूरे शरीर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की सूचना बिरनी थाना के एसआइ देवानंद को दे दी गयी है. एसआइ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
जमुआ से नाबालिग लापता
जमुआ. जमुआ थानांतर्गत जमुआ गांव के सदानंद गुप्ता ने अपने नाबालिग पुत्र के लापता होने का एक सनहा दर्ज करवाया है. सनहा के अनुसार उनका पुत्र प्रीतम कुमार (15) गत 26 मई की दोपहर 12 बजे से लापता है. अपने सगे-संबंधियों व आसपास उसकी काफी खोजबीन करने पर आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उन्होंने पुलिस से अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है