26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभुकों करें लाभान्वित : डीसी

Giridih News :समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय सह समीक्षा बैठक की. डीसी ने विभिन्न विभागों के कार्यों से संबंधित पूर्व में हुई बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की.

उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समन्वय व समीक्षात्मक बैठक

समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय सह समीक्षा बैठक की. डीसी ने विभिन्न विभागों के कार्यों से संबंधित पूर्व में हुई बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिया. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया. राजस्व, परिशोधन पोर्टल, पीजी पोर्टल, सीपी ग्राम्स, ई रेवेन्यू कोर्ट, इंटर डिपार्टमेंट एंड लैंड ट्रांसफर के तहत श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के लिए भूमि संबंधी समस्याओं, मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं में अबुआ आवास, लेबर इंगेजमेंट, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा हरित सिंचाई कूप संवर्धन योजना, पौधारोपण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, डोभा, पीएम आवास, पीएम जनमन समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की. कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की निरीक्षण करें. उन्होंने विभिन्न विभागों अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित कर कार्य करने की बात कही. उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि विकास कार्य प्रभावित न हो, योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभुको को लाभान्वित करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शत-प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करें.

लंबित म्यूटेशन का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें

बैठक में राजस्व संबंधी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लंबित म्यूटेशन के मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश सभी सीओ को दिया. कहा कि म्यूटेशन में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करते हुए म्यूटेशन के लक्ष्यों को पूरा करें. इसके अलावा इंटर डिपार्टमेंट एंड लैंड ट्रांसफर के तहत श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के लिए भूमि संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया.

मनरेगा पर जोर

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं में अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई संवर्धन कूप योजना, डोभा निर्माण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना समेत विभिन्न योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पीडी जेनेरन, पौधारोपण, डोभा निर्माण आदि योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.

बैठक में ये थे उपस्थित :

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, डीआरडीए निदेशक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी कार्यपालक अभियंता, बीपीओ, रोजगार सेवक समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel