यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा से महायज्ञ की शुरुआत होगी. कलश यात्रा में पांच सौ से अधिक महिलाएं और युवतियां शामिल होंगी. यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी और अरगाघाट स्थित उसरी नदी घाट पर पहुंचेगी. यहां श्रद्धालु कलश में जल भरेंगी. इसके बाद कलश को सूर्य मंदिर में विधिवत स्थापित किया जायेगा.
कलश यात्रा के बाद होगा शुभारंभ
कलश यात्रा के पश्चात नदी तट पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत होगी. बैठक में भूपेंद्र ओझा, गोविंद यादव, प्रभात सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, रवि यादव, दीपक साव, संतोष यादव, संदीप सिन्हा उर्फ टिंकू, शिवम सिंह, दिलीप श्रीवास्तव समेत समिति सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है