भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुवार को सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआइटी) परिसर में पौधरोपण किया. शाखाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत जरूरी है और इसके लिए जगह-जगह पर पौधा लगाना जरूरी है. एसआइटी परिसर में पौधरोपण इसी कड़ी में एक कदम है. शाखा संरक्षक उदय शंकर उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति का बहुत अधिक दोहन हो चुका है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे जरूर लगायें. शाखाध्यक्ष व संरक्षक के अलावा सचिव राजेंद्र सिंह पंछिया, कोषाध्यक्ष रमेश सिन्हा, सावन कुमार, गुरदीप सिंह, संस्कार प्रभारी नवीन कांत सिंह, सेवा प्रमुख डॉ तारकनाथ देव, सुनील मंथन शर्मा, सरदार भूपेंद्र सिंह आदि ने परिसर में एक-एक पौधे लगाये.
प्रखंड पार्क में लगाये गये पौधे
जमुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्क में गुरुवार को पौधरोपण किया गया. साथ ही पार्क की खाली जमीन की जुताई कर उसमें घास का बीज लगाया गया. अगुवाई समाजसेवी संजीत यादव ने की. कार्यक्रम में बीडीओ अमल जी, पंसस मनोज पंडा, इजराइल अंसारी, मुखिया श्यामपूर्ण सिंह, सहदेव महतो, राजकुमार सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है