मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ स्थित गिरिडीह स्टेडियम के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में झारखंड पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान की पहचान रिजवान खान के रूप में हुई. वह गिरिडीह कोर्ट तैनात है. घटना उस वक्त घटी जब रिजवान खान गिरिडीह कोर्ट से ड्यूटी समाप्त कर बाइक से पुलिस लाइन पपरवाटांड़ लौट रहे थे. इसी दौरान डुमरी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों के अनुसार जवान के पैर और सिर में गंभीर चोट आयी है. पुलिस कार को जब्त कर लिया है.
पोल से टकरायी अनियंत्रित कार
गावां-सतगावां सड़क पर आलमपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठने के लिए बने चबूतरा को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली पोल से टकरा गयी. इस हादसे में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई. धक्का से बिजली का पोल टूट गया और वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि निरसा धनबाद के भीम कुमार अपने घर से कार से रिश्तेदार को लाने के लिए गावां-सतगावां रास्ते से नालंदा बिहार जा रहे थे. इसी बीच आलमपुर स्कूल से पहले वाहन घर के बाहर बैठने के लिए बने चबूतरा को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली पोल से टकरा गयी. ग्रामीणों ने सभी को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला. वाहन मालिक ने बताया कि एक बच्चे को बचाने के दौरान घटना घटी. बीते शनिवार को ही उसने कार खरीदी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है