टुंडी के सुनील ठाकुर की निशानदेही पर हुआ उद्भेदन
निमियाघाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अंतर जिला बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद ने गुरुवार को निमियाघाट थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले में एसपी गिरिडीह के निर्देश पर इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, रूपेश कुमार, हरिश कुमार सिंह , सत्येन्द्र कुमार शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि 28 जुलाई को इसरी बाजार स्थित प्रसाद हार्डवेयर के पास से हीरो स्प्लेंडर प्रो नंबर जेएच-10 एवी-4684 बाइक की चोरी हुई थी. घटना के बाद निमियांघाट थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच शुरू हुई. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर देवघर जिले के मधुपुर स्टेशन से सुनील ठाकुर ग्राम चरकखुर्द, थाना मनियाडीह, जिला धनबाद को मधुपुर जीआरपी ने गिरफ्तार किया. सुनील ठाकुर से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने निमियाघाट से चोरी हुई बाइक में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूरनीपटरिया, गादी श्रीरामपुर के किशन यादव उर्फ प्रदीप और हेठपहरी गांव के सचिन कुमार राय के पास बाइक बेचने की बात कही. इसके बाद की गई छापेमारी में किशन यादव के पास से 14 बाइक और सचिन कुमार राय के पास से 2 बाइक बरामद की गईं. सभी बाइक स्प्लेंडर, पैशन प्रो, एएचएफ डीलक्स जैसी लोकप्रिय मॉडल की हैं. इनमें कई का चेचिस और इंजन नंबर घिसा हुआ पाया गया.बाइक चोरी से बचाव के लिए पुलिस ने की अपील
पुलिस ने बाइक स्वामियों को मजबूत लॉक, जीपीएस ट्रैकर, और सीसीटीवी निगरानी जैसी सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है.साथ ही चोरी की स्थिति में तुरंत थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है