लोगों ने कहा कि आदर्श कॉलेज राजधनवार में जब से उन्होंने प्राचार्य का पद संभाला है, तब से महाविद्यालय में चौमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज में पुनीत राय स्मृति व्याख्यान माला की शुरुआत की. चैंबर कंसल्टेंसी, एथलेटिक मीट, स्टुडेंट सर्विस सेंटर आदि के द्वारा विद्यार्थियों को कॉलेज आने के लिए प्रोत्साहित किया. इंटर कॉलेज युवा महोत्सव, इंटर कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट, नेशनल सेमिनार आदि का आयोजन किया गया. विदित हो कि प्रो मिश्र के नाम पर कई पेटेंट हैं और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 130 से भी अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं. प्रो मिश्रा के सुपरविजन में 26 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना शोध कार्य पूरा किया है तथा दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में इनका नाम अंकित हुआ है. इनके कुलसचिव बनने पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद राय, सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार राय, डॉ. अंगद कुमार, डॉ. जनार्दन प्रसाद, डॉ. मधुसूदन, मिथलेश महथा, अनिल कुमार, विंदेश्वरी सिंह, प्रकाश सिंह, पद्मावती देवी, विष्णुदेव सिंह, प्रदीप, पूर्व छात्र नीरज कुमार, रोहित, पूजा आदि ने बुके दे कर प्राचार्य को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है