26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ले मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी भाजपा

Giridih News :जिला भाजपा ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके तहत एक ओर जहां मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और वर्तमान एनडीए सरकार के कार्यों की तुलना की जा रही है.

यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यों की हो रही है तुलना, विपक्ष के नेताओं ने साधा निशाना

जिला भाजपा ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके तहत एक ओर जहां मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती यूपीए सरकार और वर्तमान एनडीए सरकार के कार्यों की तुलना की जा रही है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने तथा विकसित भारत 2047 पर आधारित गतिविधियों का आयोजन की तैयारी की गयी है. इस नीमित्त जिला स्तर पर प्रेस वार्ता, प्रोफेशनल्स मीट व प्रदर्शनी, मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, शक्ति केंद्र स्तर पर मोहल्ला व पंचायत चौपाल का आयोजन करना है. प्रोफेशनल्स मीट के माध्यम से डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, उद्योगपति, अधिवक्ता आदि से संवाद करना है. भाजपा के वक्ताओं द्वारा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना व केंद्र सरकार की भूमिका, सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल व सशक्त भारत-सुरक्षित भारत विषय पर विचार रखा जायेगा. वहीं प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को दिखाया जायेगा. मंडल स्तर पर आयोजित सभा में न्यूनतम 200 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गयी है. चौपाल में पांच लाभार्थियों के अनुभव का साझा करवाने हैं. इसी कड़ी में पौधारोपण अभियान भी चलाया जायेगा. 25 जून को संविधान हत्या दिवस को लेकर जिला स्तर पर सेमिनार आयोजित होगा, इसमें स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थानों, युवाओं को लक्षित करते हुए कार्यक्रम करना है. इसी कड़ी में लोकतंत्र के सेनानियों को सम्मानित करना है.

मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों सहित कई ऐतिहासिक फैसले हुए : महादेव

भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों सहित कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं. बताया कि 12 जून को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर जिला भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम होंगे. बताया कि कार्यक्रम में भाजपा के राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश व भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद उपस्थित रहेंगे. मंगलम मॉल में प्रोफेशनल मीट एवं झंडा मैदान में मोदी सरकार के कार्यों के बारे में आयोजित प्रदर्शनी का उदघाटन किया जायेगा. इसी कड़ी में भाजपा कोषाध्यक्ष मुकेश जालान के नारायणी फॉर्म हाउस में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

झामुमो एवं कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा

बेरोजगारी व महंगाई के सवाल पर क्यों नहीं कुछ बोलते हैं भाजपाई

झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के लोग यह क्यों नहीं बताते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई के सवाल पर क्या कदम उठाया गया है. भाजपा ने लोगों को जो सब्जबाग दिखाया था, उस पर क्यों नहीं कुछ बोला जा रहा है. इस संदर्भ में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे का क्या हुआ : संजय

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विकास कार्यों को लेकर वाह-वाही लूट रही है. कई योजनाएं पूर्व में चल रही थी जो इनके कार्यकाल में पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा की मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया व जीरो वैलेंस खुले एकाउंट का परिणाम क्या हुआ, इस बारे में भी भाजपा के लोगों को जनता को बताना चाहिए. भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, क्या 11 वर्षों में 22 करोड़ लोगों को रोजगार मिल पाया है. यह भी जनता को बताना चाहिए. भाजपा शासन में कितने आतंकी घटनाएं हुई, इस पर चर्चा होनी चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी का प्रतिफल क्या निकला, यह भी एक सवाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ है.

11 वर्ष देश बदहाल, मित्र मालामाल : सतीश

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि भाजपा सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में देश बदहाल स्थिति में है और मित्र मालामाल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया था उन वादों को अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. भाजपा सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, सौ दिनों में अच्छे दिन आने और महंगाई कम करने सहित कई वादा किया था. भाजपा के लोगों को यह बताना चाहिए कि क्या जनता के साथ किये गये वादे पूरा किये गये हैं. श्री केडिया ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार गरीबी रेखा में सुधार की बात करती है वहीं दूसरी ओर करोड़ों गरीबों को अनाज देने की बात करती है. यह विरोधाभास नहीं तो और क्या है. श्री केडिया ने कहा कि भाजपा का एजेंडा आपस में बांटकर राज करना है.

(सूरज सिन्हा, गिरिडीह)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel