भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के उद्योगपति, व्यवसाई, महिला स्वयंसेवी समूह की सदस्य व भाजपाई उपस्थित थे. सबसे अहम क्षण तब आया जब गिरिडीह प्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे जुड़ा. यह क्षण गिरिडीहवासियों के लिए प्रेरणादायक और ऐतिहासिक रहा. सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को एकाग्रता से सुनी और राष्ट्र सेवा के लिए नयी ऊर्जा प्राप्त की.
ये लोग थे मौजूद
मौके पर उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, भाजपा कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, सीए विकास खैतान, लायंस क्लब के अध्यक्ष निर्मल सलामपुरिया, रूपेश सिंह, अंजनी बालासिया, रवि राज, कवि राज, हर्ष, विकास झाझरिया, राजेश जालान, दिनेश जालान, रितेश जैन, नीलकमल भारतीय, सुबोध, भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, शालिनी बैसखियार, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार, संजीत सिंह पप्पू, प्रकाश सेठ, दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, रंजीत राय, शिवपूजन, सवासनी बैसाकर, रितेश पांडेय, उज्ज्वल तिवारी, मंटू मुर्मू, रवि कुमार, साहिल शर्मा आदि थे.
गांडेय के पूर्व विधायक बूथ पर रहे मौजूद
इधर, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने गांडेय विस क्षेत्र के बूथ नंबर 204 उउवि चपुआडीह में कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ पीएम के मन की बात सुनी. श्री वर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. मौके पर संदीप गुप्ता, सोनीचंद मंडल, मंटू मंडल, कुणाल लोहानी, राहुल लोहानी, बाबूलाल मंडल, संजीत सिंह, राहुल मंडल, बूंदो मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है