मामला खेतको में अबुआ आवास ढाहने का
बगोदर प्रखंड के खेतको में गरीब महिला तारा कुमारी पांडेय का बन रहे सरकारी अबुआ आवास को वन विभाग के दो वनरक्षियों के द्वारा तोड़े जाने के मामले का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मांग के बाद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को खेतको ग्रामीण एकता के बैनर तले भाजपा प्रखंड इकाई ने घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च पूरे खेतको गांव का भ्रमण किया. खेतको मोड़ में सभा हुई. इस दौरान महिला के घर तोड़े जाने के मामले में एक पार्टी की राजनीति पर खुलकर बात रखी गयी. मार्च में शामिल लोगों ने वन विभाग, राजनीतिक पार्टी व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि गरीब महिला के बन रहे अबुआ आवास की दीवार को बिना नोटिस दिये ही तोड़ दिया गया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ हयी. मामले में अभी तक एक वनरक्षी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि, दो की पहचान नहीं की गयी है. पुलिस इस मामले में सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की है, गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई. प्रशासन अविलंब दोषियों पर कार्रवाई करे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, रवि कुमार, देवनाथ राणा, जीवलाल महतो, टेकलाल चौधरी, बबलू मंडल, राजेश पांडेय, जितेंद्र सिंह, मुखिया शालीग्राम महतो, शंकर मंडल, राजेश पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है