Giridih News : भाजपा अपने मंडलों में संगठन पर्व के मद्देनजर सदस्यता अभियान चला रखी है. इसी कड़ी में शनिवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ताराटांड़ मंडल के फुलची शक्ति केंद्र में सक्रिय सदस्यों का फॉर्म भरा गया. साथ ही प्राथमिक सदस्यों के मैनुअल फॉर्म भरने के लिए संबंधित बूथ अध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. यह अभियान भाजपा के युवा नेता मनीष कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इसको लेकर फुलची में बैठक की गयी. इस दौरान मनीष कुमार ने संगठन पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि सांगठनिक विस्तार को लेकर इस अभियान को गति प्रदान की जाती है. उन्होंने युवाओं को सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया. श्री कुमार ने बताया कि भाजपा का सदस्यता अभियान दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ है, जो पूर्व में ऑनलाइन मोड में चलाया गया था, परंतु क्षेत्र में लोगों की सदस्यता के प्रति उत्सुकता को देखते हुए अब यह अभियान ऑफलाइन (मैनुअल) रूप में भी चलाया जा रहा है. मौके पर पंचायत संयोजक पंकज साव, प्रभारी दिलीप वर्मा, सह-संयोजक जीवन राय, बूथ अध्यक्ष मनोहर रजक, चुरामन महतो, मुकेश मंडल, अजय रवानी, मनोज मंडल, महेश रवानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है