पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह की शहरी व ग्रामीण जनता बिजली व पेयजल की समस्या से परेशान है. लगातार मांग के बाद भी ना तो पेयजल की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो पा रहा है और ना ही बिजली की स्थिति सुधर रही है. गर्मी के कारण पेयजल व बिजली खपत, तो बढ़ गयी है, लेकिन आपूर्ति लचर है. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में जहां बिजली की आंख-मिचौनी जारी है, वहीं ग्रामीण इलाकों में कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहती है. इससे लोगों में आक्रोश है. नल जल योजना भी सार्थक साबित नहीं हो पा रही है. कई जगह जलमीनार से जलापूर्ति बंद है. लोग कुआं व चापाकलों से पानी की जुगाड़ कर रहे हैं. गिरिडीह सदर प्रखंड के अकदोनी कला पंचायत के अकदोनी में कई माह से जलापूर्ति योजना बंद पड़ी हुई है. डुमरी, गांडेय, बेंगाबाद, जमुआ, देवरी, गावां, तिसरी, बिरनी समेत अन्य प्रखंडों की यही स्थिति है.
प्रखंड कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन
इसके खिलाफ भाजपा ने आंदोलन की रणनीति बनायी है. जिला भाजपा ने 24 जून को जिले के प्रखंड कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रणनीति बनाकर मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंप गयी है. इस आंदोलन में विधायक, जिला, मंडल व पंचायत के पदाधिकारी सहित बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि जन सुविधा बहाल करने की दिशा में हेमंत सरकार विफल साबित हो रही है. भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं. जनता की इस परेशानी को देखते हुए प्रदेश स्तर पर आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.समस्या समाधान व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में हेमंत सरकार विफल : दिलीप वर्माभाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने ल भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में हेमंत सरकार विफल साबित हो रही है. कहा कि जनता पेयजल एवं बिजली की समस्या से त्रस्त है. समस्या समाधान में राज्य सरकार और सरकारी महकमा कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है. बिना नजराना दिये जनता का कोई काम नहीं होता है. श्री वर्मा ने कहा कि उक्त मुद्दों को लेकर 24 जून को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि डुमरी की बलथरिया पंचायत सचिव सुखलाल महतो की आत्महत्या का मामला काफी गंभीर है. पंचायत सचिव को इतना बड़ा कदम क्यों उठाना पड़ा, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही जिन लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया गया, उनलोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी हो. सरकार को पहल करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है