अटल क्लिनिक का नाम बदले जाने के विरूद्ध भाजयुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी कर रहे थे. इससे पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने झंडा मैदान से जेपी चौक तक राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड की सरकार ने तानाशाही रवैया अपना रखा है. अटल क्लिनिक का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है. इन चीजों पर राज्य सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए. कहा कि अलग झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. उनके नाम से संचालित क्लिनिक का नाम बदलकर अलग नाम देना, इस सरकार की मानसिकता को दिखाता है. कहा कि राज्य सरकार ने पिछले छह सालों में युवाओं व महिलाओं को ठगने का काम किया है. मौके पर संदीप कुमार देव, श्रेयांश सौरव, कुंदन सिंह, आलोक केसरी, संजीव कुमार, गोपी कुमार, ओम कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, रमेश चंद्रवंशी, मिथुन कुमार, अमित तर्वे, संजीव कुमार, सचिन सिंह, रोहित वर्मा, इशू गुप्ता, अमन सिंह, राहुल कुमार, निखिल कुमार, संतोष यादव, अनुज कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है