प्रो सच्चिता कुमारी ने द्वितीय समसत्र में नर्धिारित पाठ्यचर्या से सभी को अवगत कराया. प्रो जयश्री साह ने प्रायोगिक विषयों की जानकारी दी. प्रो बसंत कुमार ने पूरे पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारितत गतिविधियों से सभी को परिचित कराया. प्रो पूनम प्रसाद ने कहा कि सफलता प्राप्त करनी है तो संस्कार व अनुशासन को अपने साथ सदैव रखें.
कोई छात्र सफलता प्राप्त करता है, तो गर्व महसूस होता है : प्राचार्य
प्राचार्य डॉ चंद्र सिंह ने कहा कि जब महावद्यिालय से कोई छात्र सफलता प्राप्त करता है, तो गर्व महसूस होता है. मुख्य अथिति शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम में दीपक कुमार पाल, सुनील वर्मा, पुष्पा कुमारी, रितिका, अभिलाषा, पूजा वश्विकर्मा, शिवानी सिन्हा, सलमा, काजल, खुशबू, अंजली, लवली, दिनेश शर्मा, अशोक, दिलीप, आयन मुखर्जी, दीपक यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है