बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में करगिल विजय दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि डीएसपी मो कौशर अली थे. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने उनका स्वागत किया. विद्यालय स्थित करगिल स्मारक पर मुख्य अतिथि ने राष्ट्र ध्वज को फहराया. उन्होंने युद्ध में शहीद हुए सपूतों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि करगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य और पराक्रम का दिवस है. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि सैनिक हमारे देश के गौरव हैं. सीमा पर 24 घंटे उनकी चौकसी से ही देश चैन की नींद सो पता है. हमें करगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और सदैव देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है