स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल की ओर से जागरूकता अभियान चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर 28 मई से शुरू हो गया. गुरुवार को जमुआ प्रखंड के खरगडीहा में जल सहिया हेमंती देवी की अगुवाई में अभियान चलाया गया. मौके पर ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल स्वच्छता प्रमंडल द्वारा दिये गये निर्देश की जानकारी दी गयी. कहा कि यह अभियान 11 जून तक चलेगा. इसका उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाना है.
भ्रांतियों को तोड़ने का प्रयास
कहा कि हम आप सभी का प्रयास केवल स्वच्छता ही नहीं, बल्कि समाज में गहराई तक फैली उन भ्रांतियों को भी तोड़ने का कार्य करेगा. सरकारी कार्यालयों में महिला कर्मियों एवं आगंतुकों के लिए शौचालयों में भष्पक अधिष्ठापन किया जाएगा. इसमें सैनेटरी पैड के उचित निस्तारण की सुविधा की विशेष जानकारी दी गयी. मौके पर गुड़िया देवी, किरण कुमारी, पूजा कुमारी, बबीता देवी, मुन्नी देवी, किरण देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है