समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिये. डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण अब तक की प्रगति की समीक्षा कर आगामी रणनीतियों को स्पष्ट दिशा देते हुए सरकार द्वारा निर्धारित वार्षिक राजस्व लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध व समन्वित रूप से करने पर जोर दिया. उपायुक्त श्री यादव ने आंतरिक संसाधनों के माध्यम से सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की विस्तृत जानकारी ली और विभागवार राजस्व वसूली की गहन समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करते हुए संग्रहण कार्य में तीव्रता लानी होगी. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए ठोस और परिणामोन्मुख कार्ययोजना बनायें और नियमित अनुश्रवण करें. बैठक में नगर निकायों के आंतरिक संसाधनों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. इस बात पर विशेष बल दिया गया कि स्थानीय संसाधनों को मजबूत कर राजस्व संग्रहण में कैसे बढ़ोतरी की जा सकती है. कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्वयं के संसाधनों के माध्यम से राजस्व संग्रह को अधिकतम किया जा सके, जिससे जनहित के कार्यों को और अधिक सुदृढ़ता प्रदान की जा सके.समीक्षा बैठक में माप तौल, नीलाम पत्र, कृषि उत्पादन बाजार, मोटरयान निरीक्षक, भू-राजस्व, तथा अन्य विभागों के कार्यों पर भी चर्चा हुई.
नीलाम पत्र में सुधार का निर्देश
विशेष रूप से नीलाम पत्र की अद्यतन स्थिति को शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता,जिला कोषागार पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल (उत्तरी एवं दक्षिणी), उत्पाद अधीक्षक, जिला अवर निबंधक, सभी अवर निबंधक, माप-तौल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (जिला नीलाम पत्र शाखा), कार्यपालक पदाधिकारी (राष्ट्रीय बचत), जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समेत सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है