धरती आबा अभियान के तहत गुरुवार को गांडेय प्रखंड के मेदिनीसारे पंचायत अंतर्गत प्रावि खोरीमहुआ में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नोडल पदाधिकारी सह बीएओ सुजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. इसमें कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व गैस कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किया. इस दौरान कई लोगों को तत्काल आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया. मौके पर एमओ नीलेश कुमार, मुखिया दशरथ किस्कू समेत विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे.
कैंप में कई योजनाओं को लेकर लोगों ने जमा किये आवेदन
पीएम जनमन व धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत गुरुवार को भेलवाघाटी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरंगघाट में गुरुवार को कैंप लगाकर लोगों को सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन लिया गया. कैंप में आवास योजना के लिए 102, पशुधन विकास के लिए 40, पेंशन के लिए 38 सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान, मुखिया विकास कुमार, पंचायत सेवक बसंत राय, मनोज यादव और मनोज शर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है