धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी 13 प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. अभियान के तहत जिले के 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजातीय ग्रामों के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए 30 जून तक शिविर लगेगा. अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना और पात्र लाभुकों को त्वरित सेवा देना है. इसके लिए शिविर में विभागों ने स्टॉल लगाये और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया गया. शिविरों में पीएम जन मन, आयुष्मान भारत, वन अधिकार, पेंशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा आदि प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा पात्र लोगों से आवेदन प्राप्त किये गये. स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. ग्रामीणों को योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता व लाभ प्राप्त के करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी.
योजनाओं को लेकर शिविर में लोगों ने दिये आवेदन
मधुबन. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत हरलाडीह पंचायत के अनुसूचित जनजाति बहुल व हरलाडीह क्षेत्र में लाभ दिलाने के लिए शुक्रवार को पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नोडल पदाधिकारी ने शिविर में लगाये गये स्टाल्स की मानिटरिंग की. शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, गैस कनेक्शन से संबंधित आवेदन लिया गया. वहीं निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गई. पंचायत भवन में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं के द्बारा पोषण से संबंधित स्टाल लगाकर जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी, अंचलाधिकारी गिरजा शंकर किस्कू, खुखरा थाना प्रभारी, हरलाडीह ओपी प्रभारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है