22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने किया हंगामा

Giridih News :बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत की डीलर सरिता देवी ने कार्डधारियों से जून व जुलाई माह अंगूठा लगवाकर का अनाज वितरण नहीं किया. कार्डधारी बकाया अनाज उठाव को लेकर लगातार दुकान पहुंचते और बंद देख वापस लौट जाते थे. दो माह बीते जाने के बाद भी डीलर ने राशन नहीं दिया, तो शनिवार को कार्डधारियों का गुस्सा फूट पड़ा. कार्डधारियों ने डीलर सरिता देवी की बंद दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया.

ई-पोस मशीन पर अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं देने का डीलर पर लगा आरोप

जांच के लिए पहुंचे एमओ, दुकान मिली बंद

बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत की डीलर सरिता देवी ने कार्डधारियों से जून व जुलाई माह अंगूठा लगवाकर का अनाज वितरण नहीं किया. कार्डधारी बकाया अनाज उठाव को लेकर लगातार दुकान पहुंचते और बंद देख वापस लौट जाते थे. दो माह बीते जाने के बाद भी डीलर ने राशन नहीं दिया, तो शनिवार को कार्डधारियों का गुस्सा फूट पड़ा. कार्डधारियों ने डीलर सरिता देवी की बंद दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. लोगों ने इसकी सूचना प्रमुख, बीडीओ व एमओ को दूरभाष पर दी. हंगामे की सूचना मिलने पर प्रभारी एमओ सुरेंद्र कुमार यादव जांच के लिए पहुंचे, तो डीलर की दुकान बंद मिली. एमओ ने डीलर को दूरभाष पर सूचना देकर बुलाया.

तीन घंटे बाद पहुंचीं डीलर

प्रभारी एमओ की सूचना के तीन घंटे बाद डीलर सरिता दुकान में पहुंची. एमओ ने कहा कि जांच में कार्डधारियों की शिकायत सत्य पायी गयी है. कार्डधारियों का दो माह का राशन दिये बिना ई पोस मशीन पर अंगूठा लगला लिया गया. कहा कि अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देना कानूनी जुर्म है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम में यह अपराध है. ग्रामीणों के आवेदन पर डीलर को निलंबित करने की अनुशंसा कर डीएसओ के लिए डीएसओ को पत्र लिया जायेगी. कार्डधारियों ने एमओ, पंसस टेकनारायण पंडित व डीलर के समक्ष कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. प्राय: यही स्थित रहती है. कई बार एमओ व प्रमुख ने भी इसकी जांच की है. जांच में काफी अनियमितता मिली है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने आरो लगाया कि एमओ डीलर बचा रहे हैं. डीलर ने एमओ से कहा कि अतिरिक्त अंगूठा लगाकर कार्डधारियों को दो माह का राशन नहीं दिया गया है. जून माह का राशन अभी और 10 अगस्त से जुलाई माह का अनाज दिया जाएगा. प्रमुख ने कहा कि एमओ इसे गंभीरता से से लेते हुए कार्डधारियों को एक साथ दो माह का राशन दिलायें और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत डीलर पर कार्रवाई करें. मौके पर कार्डधारी टहली देवी, गीता देवी, रीता देवी, पवन राम समेत सैकड़ों कार्डधारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel