गर्मी को देखते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों में जलापूर्ति पर भी मंत्रणा हुई. बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि एफसीआई गोदाम से जून माह का राशन सभी डीलरों तक पहुंचा दिया गया है. वहीं, जुलाई व अगस्त माह का राशन एफसीआई गोदाम में आते ही सभी डीलरों तक पहुंच जायेगा. बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों से राशन वितरण कार्य में सहयोग करने की अपील की और कहा कि राशन वितरण की जानकारी अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए.
30 जून तक करायें ई-केवाइसी
उन्होंने बताया कि ई-केवाइसी कराने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है. अब तक प्रखंड में लगभग 80 प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है. साथ ही बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों से खराब पड़े चापाकलों की लिस्ट डीडब्ल्यूएसडी के जेई को देने को कहा. जेई से खराब पड़े चापाकलों को ठीक कर दें, ताकि गर्मी में किसी को भी परेशानी का सामना नही करना पड़े. मौके पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, उपप्रमुख नेहा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, अशोक यादव, सुनील दास, एमओ प्रदीप राम, एजीएम नियाजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है