नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में दो अज्ञात ठगों ने एक महिला दुकानदार को झांसे में लेकर तीन सोने की अंगूठियों की ठगी कर लेने के मामले में नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना 21 जुलाई की दोपहर करीब 1:40 बजे की है. इस संबंध में पीड़िता की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पीड़िता रोशनी रानी ने बताया कि वह अपने दुकान पर बैठी थी, तभी दो युवक दुकान में आये और खुद को पतंजलि कंपनी का प्रचारक बताया. उन्होंने पाउडर बेचने की बात करते हुए बताया कि यह बर्तन, सोना, चांदी और तांबा को नया जैसा बना देता है. दोनों युवकों ने महिला का विश्वास जीतने के लिए कैटलॉग भी दिखाये और फिर सोने की अंगूठी साफ करने का प्रैक्टिकल करने की बात कही. रोशनी रानी ने विश्वास कर अपने हाथ की तीन सोने की अंगूठी और एक चांदी की अंगूठी उन्हें दे दी. ठगों ने पाउडर को एक काले रंग के प्लास्टिक में डालकर अंगूठियां उसमें मिलाईं और बांधकर कहा कि इसे आधे घंटे बाद खोलकर पानी से धो लें, अंगूठियां चमकने लगेंगी. आधा घंटा बाद जब महिला ने प्लास्टिक खोला तो उसमें केवल चांदी की अंगूठी थी. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए तकनीक की मदद ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है