मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मुफस्सिल पुलिस ने एक पक्ष के आवेदन पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खुशिया देवी ने आवेदन में कहा है कि 12 जून को करीब चार बजे वह सरकारी नल से पानी भरने गयी थी. इसी दौरान महेंद्र तुरी, शिवनंदन तुरी, शीतल तुरी, बादल तुरी, मुस्कान तुरी, शांति देवी, मनित देवी, जुली कुमारी और शिवनंदन तुरी की सास वहां पहुंची और गाली-गलौज करने लगी. आरोप है कि उन्होंने पानी नहीं भरने देने की धमकी दी. इसके बाद उसने अपनी जमीन पर गड्ढा कर पानी लेने का प्रयास किया, तभी उक्त लोग वहां पहुंचकर भी मारपीट की. किसी तरह सभी पीड़ित वहां से जान बचाकर निकले और इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया था. एक पक्ष के आवेदन के आधार पर पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वहीं, दूसरे पक्ष के आधार पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है