Giridih News:गिरिडीह जिले के देवरी अंचल अंतर्गत खटौरी पंचायत के अमझर मौजा में रैयती भूमि पर अवैध खदान बनाकर पत्थर का उत्खनन किये जाने के मामले में देवरी के राजस्व उप निरीक्षक राजेश बासके के द्वारा हीरोडीह थाना में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसमें कोडरमा जिला अंतर्गत लोकाई गांव निवासी महेश यादव के विरुद्ध अवैध खदान बनाकर पत्थर का उत्खनन करने का आरोप है. राजेश बासके की शिकायत पर हीरोडीह थाना में कांड संख्या 79/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है