नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आत्मविश्वास और उत्साह देखने लायक था. उसने शुरू से ही अपने प्रदर्शन पर फोकस बनाये रखा. दोनों ही टीमों ने शुरुआत अच्छी की, पर नोबेल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने शुरुआत से विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और विपक्षी टीम को गोल लेने से रोकने के लिए अपनी रक्षाप्रणाली को मजबूत रखा. मैच के दौरान मौका मिलते ही नोबेल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने बढ़त ले ली और 5 -1 के अंतराल से सनबीम सन सिटी को हरा दिया. दूसरा मैच अंडर-17 आयु वर्ग के लिए डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन पब्लिक स्कूल प्रयागराज के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. 60 मिनट के मैच में इंटरवल तक किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली. अंतिम बचे हुए 10 मिनट में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को शिकस्त देते हुए 1 -1 गोल दागकर मैच को ड्रा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है